You are currently viewing एक दिन में इतने रुपए महंगा हुआ सोना, प्रति दस ग्राम भाव 51 हजार रुपए के पार

एक दिन में इतने रुपए महंगा हुआ सोना, प्रति दस ग्राम भाव 51 हजार रुपए के पार


नई दिल्ली: कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 512 रुपए की तेजी के साथ 51,108 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 512 रुपए की तेजी के साथ 51,108 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस अनुबंध में 14,125 लॉट के लिए कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयार्क में सोना 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,924.50 डालर प्रति औंस हो गया।

 

 

चांदी भी चमकी
मजबूत हाजिर मांग होने की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 391 रुपये की तेजी के साथ 63,515 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर अनुबंध के लिये चांदी का भाव 391 रुपये यानी 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 63,515 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 16,229 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.18 डालर प्रति औंस हो गई।