लुधियाना: लुधियाना में पुलिस ने देर रात 4 वर्षीय एक बच्ची का शव घर में रखे बैड बॉक्स से बरामद किया। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची से रेप के बाद उसका गला घोंट कर हत्या की गई है। डाबा इलाके में रहने वाला युवक बच्ची को बहाने से कमरे ले गया था। दोपहर 2 बजे से बच्ची का कहीं कुछ सुराग नहीं लगा, तो उसकी तलाश शुरू हुई। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 15 दिन पहले सोनू नाम का युवक इलाके में अपने भाई अशोक के पास रहने आया था। सोनू का भाई मोहल्ले में अवैध रूप से सिलेंडर में गैस भरने का काम करता है। बच्ची के लापता होने की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया तो बच्ची का शव देर रात अशोक के घर के बॉक्स बैड से बरामद हुआ।
आरोपी सोनू बीते दिन बच्ची की उसकी नानी की चाय की दुकान से खेलने और चीज दिलवाने के बहाने अपने साथ ले गया। सीसीटीवी में भी वह बच्ची को ले जाता दिखाई दिया। बच्ची की उंगली पकड़ कर वह उसे कमरे में ले गया। दोपहर तक जब बच्ची न दिखी तो परिवार के सदस्यों ने शोर मचा कर उसकी तालाश शुरू की।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल देर रात पहुंचाया। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा। एडीसीपी जसकिरनजीत तेजा ने कहा कि घटना स्थल से किसी तरह का कोई हथियार तो बरामद नहीं हुआ। बच्ची के शव की हालत से लग रहा है कि उसका गला घोंटा गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Girl’s body found in box bed in Ludhiana, suspicion of murder after rape