You are currently viewing पीएम मोदी को जन्मदिन पर तोहफा, महज 6 घंटे में 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाकर बनाया रिकार्ड

पीएम मोदी को जन्मदिन पर तोहफा, महज 6 घंटे में 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाकर बनाया रिकार्ड

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 71 साल के हो गए है। पीएम मोेदी के जन्मदिन पर देशभर में एक करोड़ वैक्सीन लगाने के लक्ष्य रखा गया था। जिसे दोपहर एक बजे तक ही पूरा कर लिया गया है। देशभर में दोपहर 1:35 बजे तक 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। शुक्रवार को देश भर में एक लाख से ज्यादा स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं। 

बता दें कि भारत पूरी दुनिया में सबसे अधिक वैक्सीन की सिंगल डोज लगाने वाला देश बन गया है और करीब 62 फीसदी से ज्यादा वयस्क आबादी को वैक्सीन की कम से कम सिंगल डोज लगाई जा चुकी है।

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को बताया था कि भारत की 20 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लग गई है और 62 प्रतिशत को कम से कम एक खुराक लग गई है। वहीं 99 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों ने पहली खुराक और 82 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों ने दोनों खुराक ले ली है। वहीं, WHO से जुड़े दक्षिण एशियाई देशों में अब तक कोरोना वैक्सीन की1 अरब से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। भारत में अब तक 76,57,17,137 डोज लगाई जा चुकी है।

Gift on PM Modi birthday created a record by vaccinating 1 crore people in just 6 hours