नई दिल्ली: दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही देश के कई राज्यों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कई राज्य सरकारें अपने नागरिकों को दीपावली का तोहफा देते हुए मुफ्त एलपीजी सिलेंडर बांट रही हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली के मौके पर राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। इसी तरह, आंध्र प्रदेश में सभी पात्र महिलाओं को 31 अक्टूबर यानी दीपावली के दिन से मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर मिलना शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में फ्री एलपीजी सिलेंडर देने की योजना को साल 2027 तक बढ़ा दिया है।
ज्यादातर राज्यों में यह लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिल रहा है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिए जाते हैं। सरकार ने इस योजना के तहत अब तक करोड़ों लोगों को कनेक्शन दिए हैं। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सामान्य ग्राहकों के मुकाबले 300 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलता है। सरकार ने मार्च 2025 तक के लिए यह सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है।
View this post on Instagram
Gift of free LPG cylinder on Diwali, great news for these customers