You are currently viewing घिबली स्टूडियो इस्तेमाल करने वाले सावधान, आपका डाटा और पैसा दोनों खतने में; चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

घिबली स्टूडियो इस्तेमाल करने वाले सावधान, आपका डाटा और पैसा दोनों खतने में; चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

चंडीगढ़: अगर आप भी मशहूर जापानी एनिमेशन फिल्मों, कलाकृति या वॉलपेपर के दीवाने हैं और इंटरनेट से इनसे जुड़ा कंटेंट डाउनलोड करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। चंडीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस ने घिबली स्टूडियो के नाम पर हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर एक अहम एडवाइजरी जारी की है, क्योंकि साइबर अपराधी आपके इसी शौक का फायदा उठाकर आपकी निजी जानकारी और पैसे चुराने की फिराक में हैं।

सेक्टर-17 स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने इस प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी से जुड़े साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। साइबर सेल की एसपी गीतांजलि खंडेलवाल ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कैसे ये ठग काम करते हैं।

एसपी खंडेलवाल ने बताया, कई मोबाइल ऐप्स, खासकर जो वॉलपेपर या आर्ट से संबंधित होने का दावा करते हैं, वे आपके फोन के कैमरा और फोटो गैलरी तक पहुंचने की अनुमति (एक्सेस) मांगते हैं। जैसे ही आप ‘Allow’ या ‘सहमत’ पर क्लिक करते हैं, ये ऐप आपकी तस्वीरों से आपका फेस डेटा यानी चेहरे की पहचान से जुड़ा डेटा चुरा लेते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यह डेटा अत्यंत संवेदनशील होता है और इसका बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो सकता है, जैसे कि डीपफेक वीडियो बनाना, किसी की फर्जी पहचान तैयार करना या ऑनलाइन स्टॉकिंग (पीछा करना) जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देना।

इसके अलावा, साइबर ठग मुफ्त वॉलपेपर या आर्ट पैक्स डाउनलोड करने का लालच देकर आपके फोन में ‘रैंसमवेयर’ जैसा खतरनाक वायरस डाल सकते हैं। यह वायरस आपके फोन में मौजूद सभी महत्वपूर्ण फाइलों और डेटा को लॉक (एन्क्रिप्ट) कर देता है, जिसे आप फिर खोल नहीं पाते। इसके बाद, अपराधी आपसे डेटा वापस देने के एवज में फिरौती यानी पैसों की मांग करते हैं।

चंडीगढ़ पुलिस ने स्टूडियो घिबली के फैंस और अन्य इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए कुछ अहम सावधानियां बरतने की सलाह दी है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी प्रकार की खरीदारी या कंटेंट डाउनलोड करते समय केवल आधिकारिक और विश्वसनीय वेबसाइटों का ही उपयोग करें। मुफ्त गिफ्ट, भारी छूट या अन्य आकर्षक ऑफर्स के नाम पर की जाने वाली ठगी से बचें और किसी भी ऑफर की सत्यता जांचे बिना उस पर विश्वास न करें।

साथ ही, किसी अनजान ईमेल या मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से परहेज करें, क्योंकि ये फिशिंग या मालवेयर का जरिया हो सकते हैं। यदि सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर आपको स्टूडियो घिबली से संबंधित फर्जी प्रोफाइल या नकली आर्टवर्क दिखाई दे, तो उसे तुरंत संबंधित प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें। चंडीगढ़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल साइबर क्राइम सेल को दें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Ghibli Studio users beware, your data and money are at stake