You are currently viewing Whatsapp पर यूजर्स को मिलने जा रही है कमाल की सुविधा, जानकर खुश हो जाएंगे आप

Whatsapp पर यूजर्स को मिलने जा रही है कमाल की सुविधा, जानकर खुश हो जाएंगे आप

नई दिल्ली: व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के तहत बातचीत का बैकअप रखने की सुविधा देने का फैसला किया है। इस कदम से केवल यूजर्स ही अपनी बातचीत के रिकार्ड को देख सकेंगे और किसी तीसरे की वहां तक पहुंच नहीं होगी। एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन से दरअसल यह सुनिश्चित किया जाता है कि संदेश और कॉल सिर्फ़ बात करने वालों के बीच में रहे और कोई भी अन्य पक्ष उन्हें पढ़, सुन और देख न पाए।

व्हाट्सएप पर यह सुविधा एप्पल के आईओएस और एंड्राइड फोन पर आने वाले हफ्तों में उपलब्ध हो जाएगी। व्हाट्सएप के वैश्विक स्तर पर दो अरब यूजर्स है। कंपनी के देश में 53 करोड़ यूजर हैं। यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि वर्तमान में व्हाट्सएप एंडरॉइड मोबाइल फोन में बैकअप रखने के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करता है और बैकअप एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी नहीं होते है, जिससे कोई दूसरा इन्हें हासिल कर सकता है। इस चुनौती को हल करने के लिए व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो बैकअप को एंड-टू-एंड कूटलेखन कर देगा।

Get ready: Now users will get the facility to see the record of the conversation on Whatsapp