You are currently viewing तैयार हो जाएं नए फीचर के लिए, Youtube में वीडियो में दिखने वाले Ads के जरिए आप सीधे खरीद पाएंगे प्रोडक्ट

तैयार हो जाएं नए फीचर के लिए, Youtube में वीडियो में दिखने वाले Ads के जरिए आप सीधे खरीद पाएंगे प्रोडक्ट

नई दिल्ली: YouTube एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स विडियो के बीच दिखने वाले प्रोडक्ट्स को सीधा खरीद सकेंगे। मतलब अगर Youtube देखते हुए यूजर को कोई प्रोडक्ट पसंद आता है, तो उसको सीधे वीडियो पर दिए गए ऑप्शन के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसके लिए यूजर को प्रोडक्ट खरीदने के लिए दूसरी वेबसाइट पर नहीं जाना होगा। Youtube वीडियो के बीच में एक शॉपिंग बैग का आइकन आपको दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर के आप खरीददारी कर सकेंगे।

इस फीचर की टेस्टिंग YouTube अमेरिका में एंड्रॉइड, आईओएस और वेब के कुछ यूजर्स पर कर रही है। यूट्यूब के इस फीचर की टेस्टिंग की जानकारी गूगल सपोर्ट पेज पर दी गई है। YouTube का कहना है कि उसकी तरफ से यूजर को वीडियो के जरिए प्रोडक्ट खरीदने का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी इस तरह से अपने प्लेटफार्म को शॉपिंग चैनल की तरह विकसित करना चाहती है।