नई दिल्ली: लॉकडाउन में रामायण और महाभारत को मिल रही अपार सफलता के बाद चैनल ने फैसला किया है कि वे साल 1993 में टेलीकास्ट हुआ रामानंद सागर का शो श्री कृष्णा शो का भी री-टेलीकास्ट करेंगे। वैसे इस शो को फिर से दिखाए जाने की फैंस काफी समय से डिमांड भी कर रहे थे।
प्रसार भारती ने ट्वीट कर फैंस को ये गुडन्यूज दी है। श्री कृष्णा का टीजर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- जल्द आ रहा है श्री कृष्णा डीडी नेशनल पर. हालांकि अभी ये शो कब से टेलीकास्ट किया जाएगा इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है। ये खबर सामने आने के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
‘श्रीकृष्णा’ सीरियल की वापसी के पीछे दूरदर्शन की बढ़ती टीआरपी भी वजह हो सकती है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान सीरियल्स की शूटिंग बंद हो गई है जिसकी वजह से सभी चैनल अपने पुराने सीरियल्स का दोबारा प्रसारण कर रहे हैं। ऐसे में दूरदर्शन ने अपने सबसे लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ को टेलीकास्ट किया।