You are currently viewing Garry Sandhu पर मंच पर हमला! LIVE Show के दौरान मचा बवाल, सामने आया VIDEO

Garry Sandhu पर मंच पर हमला! LIVE Show के दौरान मचा बवाल, सामने आया VIDEO

सिडनी: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक गैरी संधू एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार कारण हैरान करने वाला है। ऑस्ट्रेलिया में अपने एक लाइव शो के दौरान उन पर कथित तौर पर हमला हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि शो के दौरान मंच पर एक व्यक्ति गैरी संधू के पास पहुंचता है और उनका गला पकड़ लेता है। इस घटना ने न केवल गायक के प्रशंसकों बल्कि पूरे म्यूजिक इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है।

देखें VIDEO-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjabi Melodies (@punjabimelodies)

हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह हमला था या प्रशंसक द्वारा गायक को गले लगाने का प्रयास। वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना किस कारण से हुई। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। गैरी संधू या उनकी टीम की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां कुछ लोग गायक की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

garry-sandhu-attacked-on-stage-chaos-during-live-show-video-surfaced