लुधियाना: लुधियाना में देर रात पुलिस और एक किडनैपर के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में किडनैपर की जांघ में गोली लगी है। घटना धनासू साइकिल वैली इलाके में हुई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक किडनैपर शाहकोट इलाके से एक युवक का अपहरण करके फरार है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर धनासू साइकिल वैली में नाकाबंदी की हुई थी। जब किडनैपर बाइक पर इस इलाके से गुजरा तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। किडनैपर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने किडनैपर की जांघ में गोली मार दी। घायल किडनैपर को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक 32 बोर की पिस्तौल भी बरामद की है।
पुलिस ने किडनैपर की पहचान गुलाब सिंह के रूप में की है। गुलाब सिंह पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीसीपी अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस लगातार गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और बहादुरी का परिचय दिया है।
पुलिस अब गुलाब सिंह के साथियों की तलाश में जुट गई है। साथ ही, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गुलाब सिंह ने अपहरण की घटना को अकेले अंजाम दिया था या उसके साथ और भी कोई लोग शामिल थे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Gangster shot in thigh in encounter with Punjab police, was absconding in case of kidnapping of a youth