You are currently viewing कनाडा में गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर अर्श डल्ला, भारत के ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में है शामिल

कनाडा में गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर अर्श डल्ला, भारत के ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में है शामिल

मिल्टन: कनाडा पुलिस ने भारत का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डल्ला को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार, डल्ला को 27-28 नवंबर को हुए एक शूटआउट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है जिसमें वह स्वयं भी शामिल था। हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) मिल्टन में हुई इस गोलीबारी की जांच कर रही है और डल्ला से पूछताछ कर रही है।

वहीं, भारत में, पंजाब पुलिस ने डल्ला के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। ये गुर्गे गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में शामिल थे और डल्ला के कहने पर ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की हत्या भी की थी। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

अर्श डल्ला कौन है
खालिस्तानी आतंकवादियों के गैंग में शामिल अर्श डल्ला, एनआईए, दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है। उसके 700 से अधिक शूटर भारत में सक्रिय हैं और वह एक्सटॉर्शन, टेरर फंडिंग, टारगेट किलिंग, ड्रग्स स्मगलिंग जैसे कई अपराधों में शामिल रहा है।

भारत के लिए बड़ी राहत
डल्ला की गिरफ्तारी भारत के लिए एक बड़ी राहत है। वह लंबे समय से भारत में अपराधों का मास्टरमाइंड रहा है और उसकी गिरफ्तारी से भारत में अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Gangster Arsh Dalla arrested in Canada, is included in India’s ‘Most Wanted’ list