मोगा: मोगा के आसपास के गांवों में ठग महिलाओं का एक गिरोह सक्रिय है जो आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रहा है। ताजा मामला कोट इस्से खां के पास गांव लोहारा से सामने आया है जहां एक दुकानदार को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन महिलाएं एक सुनियोजित तरीके से दुकानदार के पास पहुंचीं। इनमें से दो महिलाएं दुकान के बाहर खड़ी रहीं जबकि एक युवती दुकान के अंदर गई और प्रसाद लेने के बहाने दुकानदार को पैसे देने लगी। जब दुकानदार ने बाकी पैसे वापस किए तो युवती ने शोर मचाते हुए दुकानदार पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया।
दुकानदार को तुरंत समझ आ गया कि वह ठगी का शिकार होने वाला है और उसने महिलाओं को दुकान से बाहर निकाल दिया। आसपास के दुकानदार भी इस घटना पर एकत्रित हो गए जिससे महिलाएं मौके से फरार हो गईं।
यह गिरोह आमतौर पर प्रसाद या अन्य सामान बेचने के बहाने दुकानों पर पहुंचता है। वे दुकानदार को पैसे देते हैं और फिर शोर मचाकर छेड़छाड़ का आरोप लगा देते हैं। इस दौरान वे दुकानदार से पैसे वापस लेने की कोशिश करते हैं और अगर दुकानदार विरोध करता है तो वे पुलिस को बुलाने की धमकी देते हैं।
इस तरह की घटनाओं को देखते हुए दुकानदारों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्हें अजनबियों से सावधान रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना चाहिए।
View this post on Instagram
Gang of fraudster women active in Punjab, shopkeeper narrowly escapes; this may happen to you too