चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बीच चंडीगढ़ के मेयर मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया है। कई दिनों से चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोप लग रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट से भी अधिकारियों को कड़ी फटकार पड़ चुकी है।
उस मामले में आगे भी सर्वोच्च अदालत की सुनवाई होने वाली है, लेकिन अब उससे ठीक पहले बीजेपी नेता और चंडीगढ़ मेयर मनोज सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके ऊपर तीन आप पार्षद ने पाला बदल बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
बड़ी बात ये है कि कल यानी कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई करने जा रहा है। सुनवाई का केंद्र चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली ही है। अब उसी सुनवाई से पहले बीजेपी नेता का यूं इस्तीफा देना और फिर आप पार्षदों का पाला बदलना काफी कुछ बता रहा है।
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तरफ से तो लगातार गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्हीं आरोपों की वजह से मामला सर्वोच्च अदालत के पास तक गया था। कोर्ट ने भी अपनी पहली ही सुनवाई के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर को जमकर फटकार लगाई थी। यहां तक कहा गया था कि ये लोकतंत्र की हत्या है, ऐसे मजाक को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
\
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Game changed before Supreme Court hearing, Chandigarh Mayor Manoj Sonkar resigns; 3 AAP councilors join BJP