You are currently viewing आज से 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आज से 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

नई दिल्लीः देश में कोरोना के संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच आज से 45 साल की उम्र पार कर चुके सभी लोगों के टीकाकरण का अभियान शुरू किया जाएगा। वैक्सीन की डोज सभी सरकारी अस्पतालों और हेल्थ सेंटरों में फ्री में दी जा रही है, वहीं प्राइवेट हेल्थ सेंटरों में लोगों को इसके लिए 250 रुपए देने होंगे।

वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कैसे करें?
आप पंजीकरण के लिए http: //www.cowin.gov.in, सरकारी पोर्टल http://www.cowin.gov.in. और AarogyaSetu App. का उपयोग कर सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों के अनुसार एक ही मोबाइल नंबर से टीकाकरण के लिए 4 व्यक्तियों को पंजीकृत किया जा सकता है।