You are currently viewing HMV में मेडिसिनल हर्ब्स पर Free Online Course शुरू, ऐसे करें रजिस्टर

HMV में मेडिसिनल हर्ब्स पर Free Online Course शुरू, ऐसे करें रजिस्टर

जालंधर (अमन बग्गा): एचएमवी में मेडिसिनल हर्ब्स पर फ्री ऑनलाइन कोर्स 27 अक्तूबर से शुरू किया जा रहा है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि जो छात्राएं फाइनल वर्ष की परीक्षाएं देकर फ्री हो चुकी हैं तथा परिणाम की प्रतीक्षा कर रही हैं, उनके लिए यह सुनहरी अवसर है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कोर्स प्लांटस की हीलिंग पॉवर, सुरक्षित व आसानी से मिलने वाली हब्र्स तथा इन हब्र्स के स्वास्थ्य संबंधी लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हैं।

पीजी विभाग बॉटनी की हैड डॉ. अंजना भाटिया ने बताया कि एक सप्ताह के इस कोर्स की कोई फीस नहीं है तथा यह शाम को 5 से 6 बजे तक ऑनलाइन करवाया जाएगा। इस कोर्स के दौरान छात्रों के लिए वर्चुअल हर्बल वॉक का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सीमित सीटें उपलब्ध हैं तथा इसका रजिस्ट्रेशन लिंक कालेज की सोशल मीडिया साइट्स, फेसबुक पेज से लिया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन ओपन है। हालांकि पहले 100 विद्यार्थी ही इस कोर्स का हिस्सा बन सकते हैं।