You are currently viewing Swami Mohan Dass Model School में विद्यार्थियों को वितरित की गई फ्री नोटबुक, बच्चों को कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करना था उद्देश्य

Swami Mohan Dass Model School में विद्यार्थियों को वितरित की गई फ्री नोटबुक, बच्चों को कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करना था उद्देश्य

जालंधर (अमन बग्गा): स्वामी मोहनदास मॉडल स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है। जो शिक्षा समाज में ज्ञान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है। शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के लिए एवं संपूर्ण समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। शिक्षा की इसी आवश्यकता को युक्तिसंगत बनाते हुए स्कूल के चेयरमैन श्री लवनेंद्र वर्मा जी ने महत्वपूर्ण पहल करते हुए, विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हे फ्री नोटबुक (कॉपियां ) वितरित की। जिसका संपूर्ण उद्देश्य विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करना और समाज के पथ-प्रदर्शक बनने के लिए प्रेरित करना था। स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती जतिंदर कौर मान ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में सदा शिक्षा के क्षेत्र में केंद्रित रहने और सफल बनने के मूल मंत्र समझाए।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Free notebooks distributed to students in Swami Mohan Dass Model School