जालंधर: छोटा बाज़ार शेखां मार्किट एशोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जालंधर सैंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा से मुलाकात कर उन्हें छोटा बाज़ार शेखां की मशीनां वाली गली में 26 सितंबर 2022 दिन सोमवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक लगाए जाने वाले फ्री मेडिकल कैंप में आने का निमंत्रण दिया।
एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि इस कैंप में जरूरतमंद लोगों की फ्री ब्लड प्रेशर, शुगर व कॉलस्ट्रॉल की जांच की करने के साथ-साथ कोविड की वैक्सीन भी लगाई जाएंगी। कैंप में डॉ.जोगिन्दर अरोड़ा विशेष तौर से भाग लेकर जरूरतमंद लोगों की जांच करेंगें। इस मौके पर राकेश कोहली, पवन नारंग, संजीव अरोड़ा, जसकरण सिंह, राजेश अरोड़ा, रामेश अरोड़ा इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।
Free medical camp will be organized in Jalandhar on September 26, Chhota Bazar Shekhan Market Association has given invitation letter to MLA Raman Arora