You are currently viewing जालंधर में बच्चों के लिए वीरवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा FREE चैकअप कैंप

जालंधर में बच्चों के लिए वीरवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा FREE चैकअप कैंप

जालंधर: 30 जून वीरवार को कपूरथला रोड पर स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने स्थित मोदी चेस्ट क्लीनिक में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बच्चों के लिए निशुल्क चैकअप कैंप लगाया जाएगा। निःशुल्क शिविर में बच्चों के रोगों की विशेषज्ञ डॉ. अनुराधा बांसल के द्वारा चेकअप किया जाएगा। इस कैंप में फ्री चैकअप, फ्री अक्स रे, फ्री एचबी टेस्ट, फ्री कंप्यूटर के जरिए फेफड़ो की जांच, फ्री डाइट कंसलटेशन और बच्चों के वैक्सीन के संबंध में सलाह जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप 92176-43274/ 98158-52811/ 0181-2250601 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Free checkup camp will be organized for children in Jalandhar from 11 am to 2 pm on Thursday