पटियालाः पटियाला-बठिंडा हाईवे पर दो कारों के बीच आमने-सामने टक्कर होने से चाचा-भतीजा समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। इनमें से दो पंजाब के रहने वाले हैं, जबकि दो हरियाणा के सिरसा से हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब सिरसा के रहने वाले चाचा-भतीजा चंडीगढ़ से दवाई लेकर लौट रहे थे। दूसरी कार में भी दो लोग सवार थे। उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। बठिंडा के कस्बा भगता भाईका निवासी हैप्पी अपने कोटकपूरा के रहने वाले दोस्त और एक अन्य रिश्तेदार के साथ शुक्रवार शाम कार से चंडीगढ़ जा रहा था।
बठिंडा-पटियाला नेशनल हाईवे पर गांव शेर माजरा में इनकी कार की टक्कर सामने से आ रही एक कार से हो गई। इस कार में हरियाणा के सिरसा जिले में एक गांव रुमालिया खेड़ा के रहने वाले 55 वर्षीय मदन पाल अपने 30 साल के भतीजे कमल के चंडीगढ़ दवाई लेने के लिए गए थे, जो वापस लौट रहे थे। हादसे में दोनों कारों में सवार सिरसा और बठिंडा के दो-दो निवासियों की मौत हो गई। वहीं बठिंडा जिले का रहने वाला एक कमल नामक युवक घायल भी हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से दूसरे बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।