You are currently viewing लुधियाना में पूर्व महिला सरपंच की दिनदहाड़े झपटी 1 तोले की चेन, CCTV में घटना कैद; बाइक सवार बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम

लुधियाना में पूर्व महिला सरपंच की दिनदहाड़े झपटी 1 तोले की चेन, CCTV में घटना कैद; बाइक सवार बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम

लुधियाना: लुधियाना के पॉश इलाके घुमार मंडी में बाइक सवार दो बदमाशों ने राहगीर महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बदमाश किस प्रकार से महिला से लूटपाट करते हैं। महिला ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे मौके से फरार हो गए।

पीड़ित महिला परमिन्द्र कौर ने बताया कि उनके पति नवतेज सिंह और वह खुद गांव मन्नेवाल के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। फिलहाल, वे घुमार मंडी के माया नगर में अपने पिता के पास रह रही हैं। कुछ दिनों से उनके ससुर बीमार चल रहे हैं, इसलिए वह दिन के समय उनके घर आती हैं। ससुर की दवाई खरीदने के लिए वह मेडिकल स्टोर पर गई थीं।

जैसे ही वह आस्था अस्पताल के नजदीक पहुंची, दो अज्ञात युवक सड़क पर बाइक स्टार्ट करके खड़े थे। जैसे ही उन्होंने इन युवकों को क्रॉस किया, एक युवक ने धारदार हथियार दिखाकर गले पर हाथ डालकर उनकी सोने की चेन झपट ली।

परमिन्द्र कौर ने शोर मचाया और बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे फरार हो गए। चेन का वजन लगभग 1 तोला था। घटना के बाद, उन्होंने थाना डिवीजन नंबर 8 में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

former-woman-sarpanchs-1-tola-chain-snatched-in-broad-daylight-in-ludhiana-incident-captured-in-cctv-bike-riding-miscreants-carried-out-the-robbery