नई दिल्लीः इंतजार की घड़ियां खत्म होने के करीब है और नरेन्द्र मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण के समारोह में कुछ मिनट ही शेष रह गए हैं। राष्ट्रपति भवन में ठीक 7 बजे यह समारोह होगा जहां नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में बिम्सटेक देशों के प्रमुखों समेत करीब 8 हजार लोग मौजूद रहेंगे। इस मौके पर एनडीए में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल भी मौजूद रहेंगे।
शपथ से पहले प्रकाश सिंह बादल ने पीएम नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी के लिए खुशी जाहिर की और कहा कि पिछले पांच सालों में उन्होंने देश के लिए बहुत काम किए। प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। साथ ही कहा कि शिरोमणि अकाली दल का भारतीय जनता पार्टी से बहुत पुराना रिश्ता है। बादल ने कहा कि नरेंद्र मोदी पंजाब के एक बार इंचार्ज रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में एक सिख के तौर पर भी काम किया, पिछले पांच सालों में देश के लिए उन्होंने बहुत से काम किए हैं। वहीं, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, यह खुशी की बात है कि नई सरकार का गठन हो रहा है, देश को एक मजबूत सरकार की जरूरत है और ऐसा होने जा रहा है।
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 4 देशों के राष्ट्रपति, 3 देशों के प्रधानमंत्री एक विशेष दूत शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। जिन 4 देशों के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, उनमें बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना, किर्गिजिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव और म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट शामिल हैं। तीन देशों के प्रधानमंत्री भी इस शपथग्रहण में शामिल होंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, भूटान के प्रधानमंत्री डॉ लोते शेरिंग भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा होंगे।