🔴 नगर निगम चुनाव में हरसिमरन जीत सिंह बंटी के खिलाफ इस दिग्गज कांग्रेसी नेता को उतारेंगे मैदान में
जालंधर (अमन बग्गा): जालंधर वेस्ट के पूर्व MLA सुशील रिंकू ने बादल परिवार को बड़ा झटका देते हुए अकालीदल पार्टी के बड़े नेता व पूर्व पार्षद मनजीत सिंह टीटू को कांग्रेस पार्टी में शामिल कर जालंधर वेस्ट में कांग्रेस को मजबूत किया है।
जालंधर पहुंचे पंजाब अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सुशील रिंकू ने मंजीत सिंह टीटू को सिरोपा भेंट कर कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया।
वही सूत्रों की बात करें तो आगामी नगर निगम चुनाव में सुशील रिंकू वार्ड 44 से पार्षद हरसिमरन जीत सिंह बंटी को हराने के लिए मनजीत सिंह टीटू को मैदान में उतार सकते है।
अगर चुनाव में डिप्टी मेयर बंटी और मनजीत सिंह टीटू आमने सामने होते है तो दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह सीट शहर की अहम हॉट सीटों में से एक हो सकती है इस सीट पर हर किसी की नजर होगी।
क्यों कि जहां एक और डिप्टी मेयर हरसिमरन जीत सिंह बंटी को पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार व MLA शीतल अंगुराल का पूरा साथ मिलेगा । वही दूसरी और मनजीत सिंह टीटू भी राजनीतिक के बड़े ही अनुभवी खिलाड़ी है पूर्व पार्षद टीटू के पास चुनाव जीतने का काफी बड़ा अनुभव है वह राजनीतिक में 35 वर्षों से सक्रिय है साथ ही पूरे इलाके में लोगों के बीच उन की अच्छी छवि है। इलाके के लोग उन्हें काफी पसंद भी करते है।
पूर्व MLA रिंकू द्वारा खेले गए इस राजनीतिक दांव के बाद हरसिमरन जीत बंटी के लिए जीत पाना अब आसान नही है वार्ड नम्बर 44 से बंटी और टीटू आमने सामने होते है तो बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
वही आप को बता दें कि सुशील रिंकू ने विधानसभा चुनाव हारने के बाद हार का ठीकरा हरसिमरन जीत सिंह बंटी के सिर फोड़ा था। उन्होंने हाईकमान को शिकायत की थी कि बंटी ने उन का चुनाव में साथ नही दिया बल्कि भीतरघात करते हुए पार्टी को कमजोर किया।
वहीं डिप्टी मेयर की बात करे तो वह भी विधानसभा चुनाव से पहले से ही रिंकू से लंबे समय से नाराज चल रहे थे, रिंकू के चुनाव हारने के बाद उन्होंने रिंकू पर संगीन आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी जिस के बाद वह आप मे शामिल हो गए थे।
Former MLA Sushil Rinku played a big political bet to defeat the deputy mayor of Jalandhar