You are currently viewing पूर्व विधायक संजीव तलवार ने 12वीं कक्षा में प्रथम आने पर छात्रा को एक्टिवा देकर किया सम्मानित

पूर्व विधायक संजीव तलवार ने 12वीं कक्षा में प्रथम आने पर छात्रा को एक्टिवा देकर किया सम्मानित

लुधियाना (अनिल अग्निहोत्री): सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल बस्ती जोधेवाल लुधियाना में भूतपूर्व एमएलए संजीव तलवाड़ के द्वारा तुलसी कुमारी को 12वीं परीक्षा में प्रथम आने पर एक्टिवा स्कूटर देकर सम्मानित किया गया। तुलसी सुपुत्री रणजीत कुमार ने 466/500 अंक (93%) प्राप्त किए थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार जी ने संजीव तलवार जी को बच्चे को उत्साहित करने के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर भूतपूर्व एमएलए संजीव तलवार जी, हरजिंदर पाल सिंह लाली, रविंदर कौर खिंडा, नरेश उप्पल और संजीव तलवार जी के सुपुत्र कुंवर तलवार तथा स्कूल के अध्यापक श्री यशपाल सिंह, श्रीमती रचना, श्रीमती मीनाक्षी, स. मनशंतप्रीत सिंह, स.हरिंदरजीत सिंह, श्रीमती मनप्रीत कौर, श्रीमती चेष्टा तथा श्रीमती सर्वजीत कौर भी मौजूद थे।

Former MLA Sanjeev Talwar honored the girl student by giving her Activa for coming first in class 12th