जालंधरः हर इंसान को चाहिए कि अपने भविष्य और समाज के भविष्य को देखते हुए अपने वातावरण को स्वस्थ रखने के लिए अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाए क्योंकि पौधे ही हम सभी के भविष्य को स्वास्थ्य रख सकते हैं जिस तरह से आज प्रदूषण बढ़ रहा है उसे देखते हुए हम सभी की मौलिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने इलाकों में अधिक से अधिक पौधे लगाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जालंधर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में पौधे लगाते हुए उक्त विचार पंजाब सरकार के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक जालंधर नार्थ केडी भंडारी ने दिए। जिला भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्मा और पूर्व सीपीएस केडी भंडारी के दिशा निर्देशों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी जालंधर नॉर्थ के कार्यकर्ताओं ने मंडल नंबर दो अध्यक्ष कुलवंत शर्मा के साथ मिलकर पांच पांच सदस्यों की टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगाए।
इस दौरान जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही पर्यावरण की सुरक्षा और सम्मान की बात करते हैं और इस पर तत्पर रहते हैं इसीलिए हमने यह आज का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को समर्पित करते हुए अपने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाने का एक प्रयत्न दिया है जिससे हम सभी मिलकर अपने समाज को स्वास्थ्य बना सके।
इस मौके पर जिला भाजपा महामंत्री भगवंत प्रभाकर ने सभी कार्यकर्ताओं को कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टीम में बांटते हुए इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से करवाया। इस दौरान जिला भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र कालिया ने कहा कि हम सभी का धर्म बनता है कि अपने पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी मंडल नंबर दो अध्यक्ष कुलवंत शर्मा ने विभिन्न टीमों में डॉ दविंदर गुरमीत सिंह रायपुर, राजीव अरोड़ा, सुनील दत्ता, सतपाल शर्मा, सोनू, लखविंदर बबला, कमल किशोर आदि के साथ पौधे लगाने का कार्यक्रम सुचारु रुप से करवाया।