You are currently viewing जालंधर के पूर्व मेयर सुनील ज्योति का निधन, काफी समय से चल रहे थे बीमार

जालंधर के पूर्व मेयर सुनील ज्योति का निधन, काफी समय से चल रहे थे बीमार

जालंधर: जालंधर के पूर्व मेयर और वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील ज्योति का निधन हो गया है। वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। बता दें, हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें हार्ट प्राब्लम हुई थी। तब से वह बीमार चल रहे थे।

Former mayor of Jalandhar Sunil Jyoti passed away, was ill for a long time