You are currently viewing जालंधर में पूर्व मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार, 2 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने की बड़ी कार्रवाई

जालंधर में पूर्व मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार, 2 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने की बड़ी कार्रवाई

जालंधर में पूर्व मंत्री को ED ने किया गिरफ्तार, 2 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप में हुई बड़ी कार्रवाई

जालंधर (PLN) कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व मंत्री भरत भूषण आशु के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जालंधर में गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व मंत्री पर 2000 करोड़ रुपए के घोटाले (Tender Scam) का आरोप हैं। आरोप है कि उक्त मंत्री ने टेंडर घोटाले का मास्टर माइंड है।भारत भूषण आशु से सुबह से ही ईडी अपने दफ्तर में बुलाकर पूछताछ कर रही थी। जहां शाम तक लगातार पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु जब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के प्रभारी थे, तब उन पर करीब 2 हजार करोड़ रुपए के टेंडरों में घोटाले का आरोप लगा था। पंजाब की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन के टेंडरों में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई थी।

इसके बाद तलाशी के दौरान ईडी को करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे। इस दौरान करीब 30 लाख रुपए भी जब्त किए गए थे

Former Congress minister Bharat Bhushan Ashu arrested by ED in Jalandhar