जालंधर ( PLN )भाजपा के सीनियर लीडर और भाजपा के पूर्व पार्षद कमल शर्मा का रात तकरीबन 2 बजे हार्ट अटैक आने से अचानक स्वर्गवास हो गया है । जिस के बाद पूरे शहर में शोक की लहर है। कमल शर्मा की बेटी उदयपुर में MBBS की पढ़ाई कर रही है।
जिस वजह से वह आज देर शाम तक पहुंचेगी। और इस वजह से कल सुबह 10 बजे कमल शर्मा का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
अंतिम संस्कार थाना 5 के पास पड़ते श्मशान घाट में होने की संभावना है क्यों कि उक्त श्मशान घाट कमल शर्मा के घर के बेहद नजदीक है।