लुधियाना: लुधियाना सेंट्रल जेल में मोबाइल फोन की तलाश करने के लिए 4 विदेशी कुत्तों की तैनाती की गई है। ये कुत्ते जेल की कोठरियों में सूंघ कर बता देंगे कि मोबाइल फोन कहां रखा गया है। दरअसल जेल विभाग ने लुधियाना जेल में इसका ट्रायल शुरु कर दिया है और जल्द ही पंजाब की जेलों में भी प्रशिक्षित विदेशी कुत्तों की तैनाती की जाएगी।
Foreign dogs will search for phones in Punjab jails, trial begins in Ludhiana jail