You are currently viewing कोरोना से बच्चों की सुरक्षा के लिए स्वामी मोहन दास स्कूल में पुख्ता प्रबंध, स्कूल को करवाया गया सैनिटाइज

कोरोना से बच्चों की सुरक्षा के लिए स्वामी मोहन दास स्कूल में पुख्ता प्रबंध, स्कूल को करवाया गया सैनिटाइज

जालंधर (अमन बग्गा): भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आज स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल जालंधर ने अपने कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल आने से पहले उनकी सुरक्षा हेतु पूरे विद्यालय को सैनिटाईज करवाया। छात्रों के स्वास्थय और सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती उपाय किए गए है। स्कूल के गेट के दोनों तरफ सैनिटाइज़िंग मशीनें लगाई गईं हैं ताकि छात्र सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रवेश द्वार पर अपने हाथ साफ कर सकें। प्रत्येक कक्षा के छात्रों के आने से पहले अच्छे तरीके से सैनिटाईज़ करवाया गया है। कोरीडोरस और वाशरूम के बाहर छात्रों के सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सर्कल्स को चिन्हित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन लवनेन्द्र वर्मा एवं प्रिंसीपल वंदना कम्बोज ने विद्यालय के खुलने पर सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।