नई दिल्ली: आजादी के 75 साल बाद पहली बार इंडियन आर्मी में एक साथ 108 महिलाएं कर्नल बनने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन्हें पूरी आर्मी यूनिट कमांड करने की जिम्मेदारी मिल सकती है। इन महिला आर्मी ऑफिसर के प्रमोशन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। भारतीय सेना ने 108 महिला अधिकारियों को कर्नल रैंक पर पदोन्नत करने के लिए आर्मी बोर्ड गठित कर दिया है।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब तक करीब 80 महिलाओं का सेलेक्शन Indian Army Colonel की रैंक के लिए हो चुका है। सेना में महिलाओं के प्रमोशन की ये प्रक्रिया 9 जनवरी 2023 को शुरू हुई थी, जो 22 जनवरी 2023 को पूरी हो जाएगी। इनकी पोस्टिंग जनवरी 2023 के अंत तक कर दी जाएगी।
108 वैकेंसी के लिए 244 महिलाएं
सेना के अधिकारियों ने बताया है कि Army के अलग-अलग ब्रांच (जैसे- इंजीनियर, सिग्नल, इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स, आर्मी एयर डिफेंस, आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स, इंटेलिजेंस कॉर्प्स, आर्मी सर्विस कॉर्प्स) में कर्नल की रैंक के लिए कुल 108 वैकेंसी थी। इसके लिए 244 वुमन ऑफिसर्स पर गौर किया गया है।
जिन 244 महिलाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया, वे 1992 से लेकर 2006 बैच तक के बीच की हैं। फिलहाल ये सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। कर्नल की रैंक पर प्रमोशन पाकर ये अपने पुरुष साथियों की बराबरी में आ जाएंगी।
For the first time in the Indian Army, 108 women officers will become colonels, Army Board constituted