You are currently viewing रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया फूड सप्लाई इंस्पेक्टर सस्पेंड, 26 हजार एडवांस लिए; लाइसेंस के लिए मांगे रुपए

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया फूड सप्लाई इंस्पेक्टर सस्पेंड, 26 हजार एडवांस लिए; लाइसेंस के लिए मांगे रुपए

जगराओं: जगराओं में फूड सप्लाई विभाग के एक इंस्पेक्टर संदीप सिंह को राशन डिपो के लाइसेंस के बदले रिश्वत मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। फूड सप्लाई डायरेक्टर ने रिश्वतखोरी का वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की है।

गांव बल्लोवाल के किरपाल सिंह ने राशन डिपो खोलने के लिए आवेदन किया था। किरपाल सिंह के अनुसार, इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने उनकी फाइल आगे बढ़ाने के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इंस्पेक्टर ने पहली किश्त के रूप में 26 हजार रुपये पहले ही ले लिए थे और बाकी के 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था।

किरपाल सिंह ने इंस्पेक्टर के रिश्वत लेते हुए का वीडियो बना लिया। वीडियो में किरपाल सिंह इंस्पेक्टर से कह रहे हैं कि उनके पास सिर्फ 4 हजार रुपये हैं, जिसमें से 3 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर दे रहे हैं और 1 हजार रुपये अपनी जेब खर्च के लिए रख रहे हैं। वीडियो में इंस्पेक्टर यह भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि काम होने के बाद बाकी पैसों की पार्टी ली जाएगी।

यह वीडियो मुल्लापुर के आम आदमी पार्टी प्रभारी डॉ. केएनएस कंग को सौंपा गया, जिन्होंने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डॉ. कंग ने इंस्पेक्टर के सस्पेंशन ऑर्डर की कॉपी दिखाते हुए कहा कि कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण सरकार की छवि खराब हो रही है। फिलहाल आरोपी इंस्पेक्टर संदीप सिंह फरार बताया जा रहा है।

Food supply inspector caught red handed taking bribe