You are currently viewing बिना Chat खोए WhatsApp पर नंबर बदलना चाहते हैं तो फॉलो करें ये Steps

बिना Chat खोए WhatsApp पर नंबर बदलना चाहते हैं तो फॉलो करें ये Steps

नई दिल्लीः बड़ी संख्या में यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तेमाल लंबे समय से कर रहे हैं। इनमें से कई लोग किसी कारण से अपना पुराना वॉट्सऐप नंबर बदलना चाहते हैं। हालांकि वॉट्सऐप नंबर बदलने के चक्कर में हो सकता है आप पुराना वॉट्सऐप डेटा और चैट खो बैठें। ऐसे में हम आपको बिना पुराना डेटा खोए WhatsApp पर अपना फोन नंबर बदलने का तरीका बता रहे हैं। फोन नंबर बदलने के लिए वॉट्सऐप के Change Number फीचर बदलना होगा। इसके जरिए नंबर बदलने पर आपकी वॉट्सऐप चैट से लेकर, सेटिंग्स और ग्रुप जैसा डेटा वैसा का वैसा ही रहेगा। यह ग्रुप में भी आपका फोन नंबर ऑटोमैटिकली बदल देता है और ग्रुप के दूसरे मेंबर्स को भी इस बारे में सूचित कर देता है।

WhatsApp पर ऐसे बदलें अपना फोन नंबर

– सबसे पहले फोन में नया सिम डालें। यह सिम उसी फोन में डालना है जिसमें पुराने नंबर से वॉट्सऐप चल रहा है।
– नेटवर्क आने पर वॉट्सऐप को ओपन करें।
– अब Settings में जाकर Account ऑप्शन में जाएं।
– यहां आपको Change number का विकप्ल दिखाई देगा।
– यहां आपको चेतावनी दी जाएगी कि नंबर बदलने पर आपका डेटा माइग्रेट हो जाएगा। Next पर टैप करें।
– अब पुराना नंबर डालें, फिर नया नंबर डालें और Next पर टैप करें।
– अब आपसे पूछा जाएगा नंबर बदलने के बारे में किन्हें नोटिफाई किया जाए।
– यहां आप All Contacts’, ‘Contacts I have chats with’ या ‘Custom’ में से कोई विकल्प चुन सकते हैं।
– इस तरह बिना डेटा खोए आपका वॉट्सऐप नंबर अब बदल जाएगा।