You are currently viewing सिंगापुर जा रही फ्लाईट में उठा धुंआ, चेन्नई में आपात लैंडिंग, आग से खतरे में थी 161 यात्रियों की जान
Flight to Singapore going to Dhanka, emergency landing in Chennai, 161 passengers died in danger from fire

सिंगापुर जा रही फ्लाईट में उठा धुंआ, चेन्नई में आपात लैंडिंग, आग से खतरे में थी 161 यात्रियों की जान

नई दिल्लीः सिंगापुर जाने वाली एक फ्लाइट की चेन्नई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। बताया जा रहा है कि कार्गो में धुआं दिखने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग का फैसला लिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट में चिंगारी दिखने के बाद लैंडिंग करवाई गई। फ्लाइट का नंबर टीआर 567 है और इसकी सुबह 3.40 बजे इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। हालांकि इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी अनुसार फ्लाइट ने तमिलनाडु के ट्रिची से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी।

घटना के वक्त 161 यात्री और क्रू मेंबर्स एयरक्राफ्ट में सवार थे। आधिकारी जानकारी के अनुसार, सभी यात्रियों को बचा लिया गया है और चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई गई है। उम्मीद है कि शाम तक फ्लाइट सिंगापुर के लिए उड़ान भरेगी। बता दें कि फ्लाइट में धुआं निकलने की जानकारी भारत की सीमा में ही मिल गई थी, जिसके बाद फ्लाइट को चेन्नई में उतारा गया और एयरपोर्ट पर अन्य सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए थे।