लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र के मानगढ़ गांव के तालाब में आज पांच बच्चे और उन्हें बचाने गया उनके परिवार का एक व्यक्ति भी डूब गया। मरने वाले बच्चों में 4 सगे भाई बहन थे। इनमें मोनू (6), लक्ष्मी (11), आरती (3) तथा प्रिया (8) शामिल हैं। इनके साथ डूबने वाला पांचवां बच्चा कलीम (10) था। उन्हें बचाने के चक्कर मे डूबकर मरने वाला युवक राहुल (22) था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बच्चे दस साल से कम उम्र के थे। ये गर्मी के कारण तालाब के पास गए और खेलते-खेलते तालाब में जा गिरे। शोर मचने पर गांव के लोग इकट्ठे हो गए। बच्चों के परिवार का एक सदस्य उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गया जो न तो बच्चों को बचा सका और न ही अपने आप को।
शवों की तलाशी के बाद पांच बच्चों के शव निकाल लिए हैं तथा शेष की तलाश जारी है। ये सभी प्रवासी मजदूरों के बच्चे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Five innocent people drowned in a pond in Ludhiana, the young man who went to save also drowned