You are currently viewing जालंधर में आज फिर कोरोना के पांच मामले आए Positive, मरीजों की संख्या हुई 53

जालंधर में आज फिर कोरोना के पांच मामले आए Positive, मरीजों की संख्या हुई 53

जालंधर: जालंधर में आज 5 नए कोरोना के मामले सामने आए है। जिनमें 2 मीडिया कर्मी सतनाम सिंह और रुपेश सूरी जो राजा गार्डन के जसबीर सिंह के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए है। दो मामले नीलामहल से सामने आए है जिनमें दो महिलाएं शामिल है। इनकी पहचान कमलेश (55) और रजनी (20) के रूप में हुई है। इसके अलावा 1 केस सेंट्रल टाऊन का है जो कांग्रेस नेता दीपक उर्फ मोना के सम्पर्क में था। अब कोरोना पॉज़ीटिव लोगों की कुल संख्या 53 हो गई है।