अमन बग्गा
जालंधर ( PLN )जालंधर में कल मिले 6 नए मामलों से शहर के कई इलाकों में कोहराम मच गया है। जालंधर में कोरोना रोज आग की तरह फैल रहा है। ऐसे में लोगों व प्रशासन की चिंता बढ़ती ही जा रही है।
इन इलाकों में कोरोना संतोख पूरा, न्यू दशमेश नगर, पक्का बाग, मकसूदां, रसीला नगर बस्तिदानिशमंदा इलाके में लोगों में काफी ख़ौफ़ बढ़ गया है।
वही प्रशासन की तरफ इन इलाकों को सील किया जा रहा है और संदेह के घेरे में आने वाले कई संदिग्ध लोगों के सेंपल लिए जा रहे है और कईंयों को कवारनटाईन कर दिया गया है। कुछ लोगों को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भी आसईलोट किया जा रहा है। और इलाकों को सेनिटाइजर किया जा रहा है।
जानें 5 मीडियाकर्मियों समेत 6 लोगों के नाम उम्र एड्रेस – यह इलाके किये गए सील
1. सन्तोखपुरा हाउस नम्बर B 421, नजदीक बिजली घर 39 वर्षीय लखबीर कुमार,
2. B69 न्यू दशमेश नजदीक वाइन शॉप घास मंडी 42 वर्षीय सुरजीत कुमार,
3.हाउस नम्बर 254 ER, पक्का बाग, नजदीक करियाना शॉप,तरुण चौधरी 27,
4.न्यू मोती नगर, नजदीक ट्यूबेल मकसूदां चौक कर्मपाल 36,
5.जैमिनी स्टूडियो – अतुल वर्मा की 29 वर्ष उम्र है।
यह सब 5 मीडियाकर्मी एक बड़ी अखबार के दफ्तर में कार्य करते है।
अब तक इस अखबार के कुल 8 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए है।
6. वही एक अन्य केस – रसीला नगर बस्तिदानिश मंदा 65 वर्षीय अशोक कुमार
जालंधर में कुल संख्या 47 हो गई है। आज मिले 6 नए कोरोना केस सभी पुरुष ही है।
पार्षद पम्मा और मिंटू की ने अपील
वार्ड नम्बर 59 के पार्षद परमजीत सिंह पम्मा और संतोख पूरा और वार्ड नम्बर 40 के पार्षद वरेश मिंटू ने न्यू दशमेश नगर के साथ साथ अपने पूरे वार्ड व शहर के लोगो से अपील की है कि वह घरों में रहे । Lockdown का पूरा पालन करते हुए पूरी सावधानी रखते हुए अपना व अपने परिवार को घरों में सेफ रखें।उन्होंने कहा कि कोरोना को मजाक में न लें
शहर में 47 मामले हो चुके है ऐसे में जो लोग अभी बाहर घूम रहे है उन्हें भी बाज आना चाहिए।