You are currently viewing शादी का झांसा देकर पहले दोस्ती के जाल में फंसाया, फिर होटल लेजाकर किया गैंगरेप; दोस्त के साथ घिनौने काम को दिया अंजाम; VIDEO भी बनाई

शादी का झांसा देकर पहले दोस्ती के जाल में फंसाया, फिर होटल लेजाकर किया गैंगरेप; दोस्त के साथ घिनौने काम को दिया अंजाम; VIDEO भी बनाई

लुधियाना: लुधियाना में एक युवती के गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने शादी का झासा देकर युवकी से गैंगरेप किया। इसमें उसका दोस्त भी शामिल था। उन्होंने युवती का न्यूड वीडियो भी बनाया। किसी तरह उन युवकों से पीछा छुड़वा कमरे का ताला खोल युवती अपने घर लौटी।

इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस को पीड़िता ने कहा कि वह नैशनल इंडस्ट्रीज E-127, फेस-4 मैट्रो रोड पर काम करती है। उसी कंपनी में आरोपी कुलदीप भी काम करता था। कुलदीप से उसकी दोस्ती हो गई। आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया।

शादी का झांसा देकर कुलदीप उसे 27 मई को अपने दोस्त मनी उर्फ ​​रमन के साथ होटल में ले गया। उन्होंने जबरन उसके कपड़े उतार दिए और वीडियो बना लिया। जब लड़की ने विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और बारी-बारी से उसके साथ रेप किया।

पीड़िता ने बताया कि उसने किसी तरह दरवाजे की चाबी ली, ताला खोला और होटल से भागकर अपने घर पहुंची। पीड़िता के मुताबिक दोनों आरोपी अभी फरार हैं। जमालपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

first-he-trapped-her-in-the-trap-of-friendship-by-promising-marriage