You are currently viewing पंजाब में प्रॉपर्टी कारोबारी पर फायरिंग, पैर में गोली लगने से हालत गंभीर; कार के शीशे भी तोड़े- हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

पंजाब में प्रॉपर्टी कारोबारी पर फायरिंग, पैर में गोली लगने से हालत गंभीर; कार के शीशे भी तोड़े- हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

लुधियाना: लुधियाना में देर रात एक प्रॉपर्टी कारोबारी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कारोबारी के पैर में गोली लगी है और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत उसे डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया है।

फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 6 की एसएचओ कुलवंत कौर भी सिविल अस्पताल पहुंची और घायल कारोबारी से मुलाकात की। घायल कारोबारी की पहचान जसविंदर सिंह के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10:45 बजे ढोलेवाल गुरुद्वारा फेरुमान साहिब के बाहर जसविंदर सिंह अपने दोस्तों के साथ दफ्तर से घर डिनर के लिए जा रहा था। तभी एक KIA कार में सवार होकर आए लगभग 5 से 6 बदमाशों ने उनकी कार को टक्कर मारी। इसके बाद हमलावरों ने जसविंदर की कार को घेर लिया और हमला कर दिया।

बदमाशों ने जसविंदर की कार के शीशे भी तोड़ दिए। हाथापाई के दौरान किसी व्यक्ति ने गोली चला दी, जो जसविंदर के पैर में लगी। गोली लगने से वह जमीन पर गिर गया। सड़क पर शोर-शराबा होने के कारण हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जसविंदर की हमलावरों के साथ क्या दुश्मनी थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जसविंदर पर पहले भी कुछ लोगों ने फायरिंग की थी, लेकिन उस समय गोली उनकी कार पर लगी थी। थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

firing-on-prperty-dealer-in-punjab-condition-critical