नई दिल्ली: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर फायरिंग हुई है। उनको पैर में गोली लगी है और उन्हें लाहौर ले जाया जा रहा है। एक आयोजित रैली में इमरान खान पर फायरिंग हुई है जिसमें वह घायल हो गए हैं। इस बात की पुष्टि इमरान के करीबी और पूर्व विदेश मंत्री फवाद चौधरी ने की है। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।
पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि गुजरांवाला में जफर अली चौक इलाके के पास इमरान खान की रैली में एक शख्स ने AK-47 से फायरिंग की। इमरान के कंटेनर पर फायरिंग कर हमला किया गया। इस हमले में पूर्व प्रधानमंत्री घायल हो गए हैं।
हालांकि पीटीआई नेता अजहर मशवानी ने कहा है कि इमरान खान सुरक्षित हैं जबकि अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फायरिंग में कई पीटीआई नेता घायल हुए हैं। सिंध के पूर्व गर्वनर भी घायल हुए हैं। मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है। जैसे ही फायरिंग हुई उन्हें गाड़ी में बैठाया गया। हालांकि, इमरान खान घायल हैं, लेकिन पूरी तरह सुरक्षित हैं।