You are currently viewing जालंधरः आबादपुरा में युवक पर फायरिंग, पेट को छूकर कार में लगी गोली

जालंधरः आबादपुरा में युवक पर फायरिंग, पेट को छूकर कार में लगी गोली

जालंधर (अमन बग्गा): जालंधर में गोली चलने की खबर है। शहर के आबादपुरा इलाके के निवासी सोहित पर एक्टिवा सवार शख्स के पीछे बैठे व्यक्ति ने सोहित पर गोली चलाई। गोली लगने से सोहित को मामूली चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है।

घटना की जानकारी के देते हुए सोहित ने बताया कि ‘मैं देर रात अपने दोस्ते के साथ घर के बाहर खड़ा था। मेरो साथ 3-4 दोस्त मौजूद थे। जैसे ही सभी दोस्त अपने-अपने घरों की ओर निकले, इस बीच वहां आए दो एक्टिवा स्वार लोगों ने मुझ पर गोली चला दी।’ गनिमत यह रही कि गोली सोहित के पेट को छूते हुए निकल गई और सीधा कार में जा लगी। उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सोहित ने बताया कि उनकी कोई पुरानी रंजिश नहीं है। उनपर गोली क्यों चलाई गई इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। बदमाशों की पहचान के सवाल पर उन्होंने कहा- दोनों ने चेहरा ढक रखे थे और पीछे बैठे शख्स ने टोपी पहन रखी थी जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल था।

जानकारी के अनुसार, गोली चलाने के बाद आरोपी तुरंत मौके से फरार हो गए। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी है। सोहित के पेट को छूकर निकली गोली को पुलिस ने बरामद कर लिया है जो सीधा कार में जा लगी थी। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि आरोपियों को जल्द काबू किया जा सके।