You are currently viewing पंजाब में दो गुटों में चली ताबड़तोड़ गोलियां, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल; इलाके में माहौल तनावपूर्ण

पंजाब में दो गुटों में चली ताबड़तोड़ गोलियां, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल; इलाके में माहौल तनावपूर्ण

अमृतसर: अमृतसर के थाना इस्लामाबाद क्षेत्र में स्थित गुरु नानकपुरा में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में गोलियां चलीं और कई लोग घायल हो गए। यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई है।

घटना के समय दोनों पक्षों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलाने के साथ-साथ तेजधार हथियारों से भी हमला किया। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें समाजसेवी गुरमीत सिंह भोला भी शामिल हैं। गुरमीत सिंह पर दूसरे पक्ष के लोगों ने बुरी तरह से हमला किया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के कारण इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में गश्त बढ़ा दी है। दोनों पक्षों ने पुलिस से न्याय की मांग की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Firing between two groups in Punjab more than half a dozen people injured; atmosphere in the area tense