लुधियाना: लुधियाना के बीआरए नगर में गुरुवार रात करीब 2 बजे एक NRI के घर पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हमलावरों ने लगभग 6 राउंड गोलियां चलाईं। फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
सूत्रों के अनुसार, बदमाश कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने पहले किसी को फोन करके घटना की सूचना दी। इसके बाद फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया।
बताया जा रहा है कि NRI राजदीप, जो करीब 2 हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया से भारत आया था, उसके घर पर यह हमला हुआ। पुलिस फिलहाल बेलीनो कार का नंबर ट्रेस करने में जुटी है, जिससे हमलावरों की पहचान की जा सके।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सेफ सिटी के कैमरों की मदद से बदमाशों की दिशा और उनकी पहचान की जांच शुरू कर दी है। NRI परिवार के अनुसार, उन्होंने जिन युवकों को फायरिंग करते देखा, उन्हें वे पहचानते नहीं हैं और न ही उन्हें यह पता है कि हमला किस रंजिश के तहत किया गया। SHO पवन कुमार ने जानकारी दी कि कार में 2 से 3 लोग सवार थे और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
Firing at NRI’s house in Ludhiana, panic in the area; miscreants in Baleno car fired half a dozen bullets