You are currently viewing लुधियाना में छत्त पर गिरी आतिश्बाजी से हुआ हादसा, गोदाम में लगी आग; दरवाजा खोलने के लिए दमकल कर्मियों को चलाना पड़ा हथौड़ा

लुधियाना में छत्त पर गिरी आतिश्बाजी से हुआ हादसा, गोदाम में लगी आग; दरवाजा खोलने के लिए दमकल कर्मियों को चलाना पड़ा हथौड़ा

लुधियाना: लुधियाना में दीवाली की देर रात न्यू शिवाजी नगर में एक बंद गोदाम से अचानक आग की लपटें निकलने लगी। लोग ने आग लगी देख तुरंत मकान के मालिक को फोन किया। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह आग लगी वहीं पास में ही उस गोदाम के मालिक घर भी है। मकान के अंदर दाखिल होने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों को लगातार हथौड़ा चलाना पड़ा।

आग लगने की घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। घटना का पता चलते ही फायर अफसर मनिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। करीब 3 से 4 फायर टेंडरों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। जिस मकान में आग लगी थी उसका दरवाजा अंदर से बंद था। आग नीचे ग्राऊंड फ्लोर पर लगी थी। ग्राऊंड फ्लोर पर पड़ा सारा सामान राख हो गया। मोहल्ले के कुछ लोग बताते है कि इस गोदाम में कैमीकल आदि पड़ा रहता है जिस कारण हादसा बड़ा भी हो सकता था।

Fireworks fell on roof in Ludhiana fire broke out in warehouse