लुधियाना: लुधियाना में सोमवार देर रात करीब 12 बजे गोलियां चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, समराला चौक नजदीक गुरु अर्जुन देव नगर की मुख्य सड़क पर पेट्रोल पंप के बाहर एक युवक ने दूसरे युवक पर फायरिंग की। गोलियां चला कर आरोपी मौके से फरार हो गया। एक गोली युवक की बाजू में लगी है। घायल युवक की पहचान कमलदीप और गोलियां चलाने वाले युवक की पहचान गगनदीप के रूप में हुई है। दोनों युवक एक ही मोहल्ले के बताए जा रहे हैं। परिवार में गुटबाजी होने के चलते गगनदीप ने कमलदीप पर गोलियां चलाईं।
गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर थाना डिवीजन नंबर 7 की SHO गुरशरण कौर व अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले युवक की कोई पुरानी रंजिश है, जिस कारण उसने युवक पर गोलियां चलाईं। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर एक फायर हुआ है, लेकिन कमलदीप के दोस्त गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी बुआ के बेटे गगनदीप ने कमलदीप पर दो फायर किए है। दोनों गोलियां कमलदीप की बाजू पर लगी हैं। घायल कमलदीप खुद ही गाड़ी चलाकर CMC अस्पताल पहुंच गया। कमलदीप की हालत अभी थोड़ी ठीक है। उसकी बाजू पर दो गोलियां लगी हैं, लेकिन इस हमले के बाद कमलदीप का परिवार दहशत में है। पुलिस ने कमलदीप के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Fire broke out in Ludhiana at midnight, youth attacked outside petrol pump