You are currently viewing ताइवान में 13 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 46 लोगों की मौत- 51 से ज्यादा झुलसे

ताइवान में 13 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 46 लोगों की मौत- 51 से ज्यादा झुलसे

ताइपे (PLN-Punjab Live News) दक्षिणी ताइवान में 13 मंजिला एक आवासीय इमारत में वीरवार को आग लगने से अब तक 46 लोगों की मौत हो गई और करीब 51 आग में झुलस गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग तड़के करीब तीन बजे लगी। आग बेहद भीषण थी, जिससे इमारत की कई मंजिलें जलकर खाक हो गईं। ताइवान के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में 46 लोगों की मौत हो गई और करीब 51 अन्य झुलस गए।

वहीं, दमकल विभाग के प्रमुख ली चिंग-सिउ ने बताया कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और उनके शव मुर्दाघर भेज दिए गए हैं। दमकल कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

चश्मदीदों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे एक विस्फोट की आवाज सुनी थी। इमारत 40 साल पुरानी थी, जिसकी निचली मंजिल पर दुकानें थी और ऊपर अपार्टमेंट थे।

fire broke out in 13 storey building in Taiwan 46 people died 51 people were scorched