You are currently viewing इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में करोड़ों की करप्शन करने वालो पर होगी FIR, जल्द जायेंगे जेल, आप में शामिल होने वालों को भी नही बख्शेगी आप सरकार, एक्शन में चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में करोड़ों की करप्शन करने वालो पर होगी FIR, जल्द जायेंगे जेल, आप में शामिल होने वालों को भी नही बख्शेगी आप सरकार, एक्शन में चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा

जालंधर: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेड़ा ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में बहु करोड़ी घोटाला हुआ है जिसका पर्दाफाश जल्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस घोटाले में दो बड़े अधिकारी, कुछ कर्मचारी औऱ शहर के दो बड़े नामचीन लोग शामिल हैं। संघेड़ा ने यह भी कहा कि ऐसे दो बड़े घोटाले पकड़े गए हैं। जांच के दौरान दो ऐसी फाइलें मिली है, जिसमें एक फाइल में 1.50 करोड़ रुपए, जबकि दूसरी फाइल में 50 लाख रुपए का घोटाला पकड़ा गया है। संघेड़ा ने कहा कि करोड़ों का करप्शन करने वालों FIR दर्ज कर जल्द उन्हें जेल भेजा जाएगा। वहीं, आप में शामिल होने वालों को भी मान सरकार नहीं बख्शेगी।

जगतार सिंह संघेड़ा ने कहा है कि इंप्रूवमेंट ट्रल्ट में बहु करोड़ी रुपए का घोटाला हुआ है। इसकी जांच लगातार चल रही है। उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि अब तक जो फाइलें पकड़ी गई हैं, पिछले तीन साल की दौरान की है। उन्होंने कहा कि इस पूरे खेल में ट्रस्ट के अधिकारी और कर्मचारी की मिलीभगत रही है।

जगतार सिंह संघेड़ा ने कहा कि केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट ने लीज डीड की उल्लंघना की है। जांच चल रही है, उसके खिलाफ भी कार्ऱवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट ने जिस मकसद से सरकारी जमीन लीज पर ली है, उसे पूरा नहीं किया जा रहा है, जबकि वहां कामर्शियल इमारत बनाकर आगे किराए पर दी जा रही है।

जगतार सिंह संघेड़ा ने कहा कि मास्टर गुरबंता सिंह एक्लेव में 11 फुट की रोड काटकर लोगों के साथ उस वक्त धोखा किया गया। जिसके खिलाफ जांच में तत्कालीन एसई की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। सरकार को लेटर लिख कर कहा गया है कि तत्कालीन एसई, ईओ, चेयरमैन इसके लिए जिम्मेदार हैं। इन पर कार्ऱवाई की जाए।

जगतार सिंह संघेड़ा ने कहा कि काजी मंडी के लोगों को सूर्या एंक्लेव एक्सटेंशन में दो मरले का प्लाट या फिर बीबी भानी कांपप्लैक्स में फ्लैट देने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही काजी मंडी के अवैध कब्जे को छुड़ाकर वहां रोड चौड़ी की जाएगी। इसके साथ ही वहां एक फैक्टरी को भी पीछे किया जाएगा।

जगतार सिंह ने संघेड़ा ने कहा कि उन्होंने 14 नवंबर 2022 को बतौर चेयरमैन को ओहदा संभाला था। उस वक्त ट्रस्ट 162 करोड़ रुपए की देनदारी थी। इसे निपटारा कर के खत्म किया गया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट में स्टाफ कम है, फिर भी 350 रजिस्ट्रयां और 100 एनडीएस व एनओसी जारी की जा चुकी है, ये सभी काफी लंबे समय से लंबित थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

FIR will be lodged against those who do corruption of crores in Improvement Trust, will soon go to jail