You are currently viewing जालंधर: भोगपुर के डली गांव के पवनदीप सिंह पर FIR दर्ज, लड़की को अपनी अश्लील वीडियो भेजने और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मामला

जालंधर: भोगपुर के डली गांव के पवनदीप सिंह पर FIR दर्ज, लड़की को अपनी अश्लील वीडियो भेजने और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मामला

जालंधरः जालंधर के थाना डिवीजन न. 2 की पुलिस ने पवनदीप सिंह पुत्र जरनैल सिंह, निवासी वार्ड नंबर 9, भोगपुर के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील तस्वीरें भेजने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी भोगपुर के डली गांव का रहने वाला बताया जा रहा है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं।

गाजीगुल्ला निवासी एक महिला सरबजीत कौर ने थाना डिवीजन नं 2 में पुलिस को शिकायत दी कि उक्त आरोपी उसे ब्लैकमेल करके शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है। आरोप था कि उसके कुछ दस्तावेज कोर्ट में गुम हो गए थे जिसमें उसका मोबाइल नंबर भी था। कुछ दिनों बाद उनके पास फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि उनके पास लापता दस्तावेज हैं। उस व्यक्ति ने उसे दस्तावेज सौंपने के लिए गुलशाह होटल, पठानकोट चौक बुलाया। जब वह मौके पर गई, तो उसने और उसके एक साथी ने उसे हथियार दिखाया और कहा कि उनके पास उसकी अश्लील तस्वीरें हैं।

उसके बाद वह किसी तरह वहां से निकल आई। फिर उसे व्हाटसऐप पर अश्लील तस्वीरें भेजीं गई और कहा कि अगर उसने शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएंगी। आरोपी पीड़िता को व्हाट्सऐप पर खुद की अश्लील वीडियो भी भेजता था। पुलिस ने पीड़िता के बयानों की जांच की, जो सच पाए गए। नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पवनदीप ने कहा कि सरबजीत कौर द्वारा उकसाए जाने के बाद ही उसने वह तस्वीरें शेयर की थी, लेकिन वह इस बात को साबित नहीं कर सका। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Jalandhar: FIR registered against Pawandeep Singh of Dali village of Bhogpur, for sending his obscene video to the girl and for molestation, the police registered a case