You are currently viewing माता चिंतपूर्णी के लिए गलत शब्दावली का इस्तेमाल करने वाले पंजाबी अखबार के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

माता चिंतपूर्णी के लिए गलत शब्दावली का इस्तेमाल करने वाले पंजाबी अखबार के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

जालंधर: पंजाबी अखबार पहरेदार द्वारा शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल के माता चिंतपूर्णी जी के दरबार में नतमस्तक होने संबंधी प्रकाशित किए समाचार में माता चिंतपूर्णी को लेकर की गई गलत शब्दावली को लेकर पहरेदार के संपादक जसपाल सिंह हेरां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

इस मामले को लेकर शुक्रवार को रॉबिन सापंला (भाजपा नेता एवं अध्यक्ष श्री गुरु रविदास संघर्ष कमेटी) एवं भाजपा नेता हिमांशु शर्मा की तरफ से विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी। भाजपा नेता हिमांशु ने कहा था कि उक्त खबर में जिन शब्दों का प्रयोग किया गया वे शब्द पंजाब में हिन्दू-सिख भाईचारे के खिलाफ हैं। ऐसी टिप्पणियां आस्था पर गहरा आघात हैं।

FIR registered against owner of Punjabi newspaper for using wrong terminology for Mata Chintpurni