जालंधर: जालंधर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सचिन रत्ती और उनके भाई गगनदीप रत्ती के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। थाना डिवीजन नंबर-3 में यह एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों भाई लाजपत नगर के रहने वाले हैं।
यह मामला व्यापारी विनोद कौशल की शिकायत पर दर्ज किया गया है। कौशल ने आरोप लगाया है कि सचिन रत्ती ने उनसे दिल्ली की एक बड़ी स्पोर्ट्स कंपनी से बैडमिंटन रैकेट दिलवाने का वादा किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, रत्ती ने सैंपल के तौर पर एक डिब्बा रैकेट दिखाया और इसके बाद उन्होंने रत्ती के भाई गगनदीप के खाते में लगभग 32 लाख रुपये जमा करा दिए।
कौशल का आरोप है कि पैसे लेने के बाद भी उन्हें रैकेट नहीं मिले, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर रत्ती ने आधी रकम वापस कर दी, लेकिन लगभग 15 लाख रुपये लौटाने में आनाकानी करने लगे। इसके बाद विनोद कौशल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
वहीं, इस मामले पर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सचिन रत्ती ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह उनकी छवि खराब करने की साजिश है और इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
View this post on Instagram
FIR registered against international badminton player