You are currently viewing पंजाब के इन चार बड़े हिन्दू नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी, हिंदू संगठनों में भारी रोष

पंजाब के इन चार बड़े हिन्दू नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी, हिंदू संगठनों में भारी रोष

लुधियाना ( अमन बग्गा ) लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार हिन्दू नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन चारों हिंदू नेताओं पर आरोप हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया में भड़काऊ स्पीच पोस्ट और शेयर की है। एफआईआर दर्ज की सूचना मिलते ही पंजाब भर के हिंदू संगठनों में भारी रोष हैं। बताया जा रहा हैं कि कई हिंदू संगठन सड़कों पर उतर कर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

वहीं आप को बता दे कि पुलिस ने जांच में पाया कि नफरत भरी स्पीच से अलग-अलग धर्मों के लोगों में हिंसा फैल सकती। आपसी लड़ाई झगड़ा हो सकता हैं। वहीं पुलिस ने चारों हिंदू नेताओं की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक शिव सेना नेता रोहित साहनी, हिन्दू सिख जागृती सेना के प्रधान और हिन्दू न्याय पीठ संस्था के सदस्य प्रवीण डंग शिव सेना के प्रमुख नेता चंद्रकांत चड्ढा शिव सेना पंजाब के सदस्य भानू प्रताप पर हेट स्पीच करने का मामला दर्ज किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Fir registered against Hindu leader Rohit sahni chanderkant bhanu Partap Parveen dang Ludhiana police hate speech